आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. चांवलपानी की वार्षिक आमसभा का आयोजन 25 सितम्बर को - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, September 23, 2022

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. चांवलपानी की वार्षिक आमसभा का आयोजन 25 सितम्बर को



तामिया डेस्क रिपोर्ट: तामिया विकासखंड के चांवलपानी स्तिथ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित के समिति प्रबंधक श्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 25 सितंबर दिन रविवार को प्रातः के 11 बजे से समिति कार्यालय में संस्था की साधारण आमसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, चाँवलपानी, विकास खंड तामिया, पंजीयन क्रमांक 261 दिनाँक 15/11/1976 के सभी अंशधारी सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। श्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल का अनिवार्यता पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरम के अभाव में साधारण आमसभा की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित की जावेगी, आधा घंटे पश्चात बैठक पुनः प्रारंभ की जावेंगी, जिसमें कोरम की आवश्यकता नही होगी। इस साधारण वार्षिक आमसभा में निम्न विषय पर चर्चा की जावेगी।

1. आगामी वर्ष 2021-22 एवं 22-23 में सोसाइटी के क्रिया कलापों के अनुमोदन बाबद प्रस्ताव ।
2. संचालन मंडल के सदस्यों का निर्वाचन यदि कराया जाना उपेक्षित है, पर विचार ।
3. प्राप्त संपरीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2019-20 की अंकेक्षण टीप का अवलोकन कर स्वीकृति प्रदान करने एवं 2020-21 के वित्तीय पत्रकों बाबद विचार ।
4. शुभ लाभ के व्ययन बाबद विचार ।
5. आगामी सहकारी वर्ष 2021-22 के अनुमानित (प्रस्तावित) बजट का अवलोकन कर अनुमोदित करने बाबद विचार ।
6. वित्तीय वर्ष 2020-21 के कार्य संचालन के कारण  हुए घाटे के कारणों का परीक्षण करने बाबद विचार ।
7. लेखाओं की संपरीक्षा वर्ष 2021-22 करने के लिए संपरिक्षक की नियुक्ति करने बाबद।
8. प्रशासक की बैठकों में लिये गये निर्णयों का अवलोकन कर अनुमोदन बाबद विचार ।
9. अन्य विषय अध्यक्ष/प्रशासक महोदय की अनुमति से।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here