(Images Source: social media)
छिंदवाड़ा जनसंपर्क रिपोर्ट: साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) व मध्यप्रदेश विकास निगम द्वारा राइडर्स इन द वाइल्ड (Riders in the wild) का आयोजन किया गया है जो 21 सितम्बर को खजुराहो (Khajuraho) से शुरू हुई है। इस बाइक रैली (bike Rally) में देश के 32 बाइकर्स शामिल हैं, जो 25 सितंबर को पेंच पार्क (Pench Park) से चौरई होते हुये छिंदवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के प्रभारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि 25 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे बाइकर्स छिंदवाड़ा आयेंगे और छिंदवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश पर बाइकर्स का स्वागत किया जाएगा। बाइकर्स का स्वागत शहर में विभिन्न संगठन भी करेंगे। इसके बाद यह दल तामिया (Tamia) के लिए रवाना होगा। तामिया में 25 सितंबर को रात्रि विश्राम के बाद 26 सितंबर को बाइकर्स पातालकोट के दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में देश भर से आये बाइकर्स तामिया-पातालकोट की संस्कृति को करीब से देखेंगे और वनवासियों से रूबरू होंगे। उलेखनीय है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक गतिविधियां करवाई जा रही है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला के नेतृत्व और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती रही हैं। इसी क्रम में खजुराहो से प्रदेश के अन्य पर्यटन गंतव्यों एवं प्रमुख टाईगर रिजर्व को जोड़ने के लिये बाईकिंग गतिविधि व राइडर्स इन द वाइल्ड का आयोजन अनुबंधित संस्था मौसचे एस्केप जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है। टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर श्री उमाकांत चौधरी ने बताया कि राइड का शुभारम्भ 21 सितम्बर को खजुराहो से हुआ है और विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2022 को भोपाल में समापन किया जायेगा। बाईकर्स द्वारा बाईकिंग के दौरान पन्ना डायमंड माईन्स, पाण्डव की गुफाएं, मैहर में शारदा मां मंदिर दर्शन, बांधवगढ़ नेशनल पार्क का भ्रमण, अमरकंटक में नर्मदा आरती, कपिलधारा व दूधधारा प्रपात का अवलोकन, कान्हा में आदिवासी ग्राम भ्रमण, पेंच में रिवर बोटिंग,तामिया व पातालकोट में आदिवासी संस्कृति से परिचय व मढ़ई में बोट सफारी इत्यादि गतिविधि का अनुभव लिया जाएगा। इसी कड़ी में यह बाइकर्स 25 व 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले में रहेंगे।
न्यूज - जनसंपर्क छिंदवाड़ा