MP News: मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 24, 2022

MP News: मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान

भोपाल डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में गांधी जयंती 2 अक्टूबर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा। (De-addiction will start in Madhya Pradesh) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री प्रतीक हजेला की अध्यक्षता में गत दिनों संपन्न हुई बैठक में विभागीय आयुक्त श्री रमेश कुमार, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में आने वाली 30 नवंबर तक राज्य, जिला, अनुभाग, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

इस मौके पर प्रसामाजिक, धा‍र्मिक एवं अशासकीय और योग संस्थाओं द्वारा अभियान की रूपरेखा तय करने, सहयोग प्रदान करने तथा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सुझाव दिये गये। धार्मिक संस्थाओं द्वारा समाज में फैल रही नशा की प्रवृत्ति को रोकने सरकार के साथ स्वयं के संसाधनों से धार्मिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिये कार्य किया जायेगा। नशे से मुक्त होने के लिये उपयोग की जाने वाली दवाइयों का प्रचार-प्रसार करने के सुझाव भी दिये गये।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here