खास बातें -
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली लक्ष्मियों (Ladli Laxmi) को गोद में लेकरदुलार।
- विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 7 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभों का वितरण।
छिंदवाड़ा वेव रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shri Shivraj Singh Chauhan) आज "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" (Mukhyamantri Jan Sava Abhiyan) के शिविर और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के सौंसर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामाकोना (Ramakona) के नथमल माहेश्वरी मंगल भवन में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना (ladli Laxmi Yojana) के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, उन्होंने सभा को संबोधित कर कहा कि केंद्र और राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाते हुए हर संभव प्रयास किये जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन जन तक पहुँचाना हैं, यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा इस बीच कोई भी पात्र हितग्राही राज्य और केंद्र शासन की चिन्हांकित 33 योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।आम जनता को शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े, कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए ये शिविर ग्राम पंचायतवार और शहरी वार्डवार लगाए जा रहे हैं। अब शासन प्रशासन खुद आम जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि जिन भी योजनाओं का लाभ आप लेना चाहते हैं, उसके आवेदन अभियान के अंतर्गत आयोजित पहले शिविर में जरूर करें, पात्रता के अनुसार दूसरे शिविर में योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया का संचालन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल (181) के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विकासखंड सौंसर की 5 ग्राम पंचायतों खुटांबा, रामाकोना, कांगड़ी, आमला और पीपला कन्हान के लिए शिविर आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लगभग 7 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभों का वितरण कर लाभान्वित भी किया। इस दौरान वे लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान लाडली लक्ष्मियों को दुलार करने से अपने आपको रोक नहीं सके और उन्होंने बच्चियों को गोद में उठाकर उन्हें लाड़ और दुलार किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मियों को प्रणाम करते हुए कहा कि आज हमारे प्रदेश में लगभग 43 लाख लाडलियां हैं। जिस तरह आज मैंने यहां दो लाडलियों को गोद में उठाया, वैसे ही उन लाडलियों को गोद में खिलाया और स्वीकृति पत्र बांटे, वे लाडलियां अब बड़ी होकर कॉलेज में पहुंच गई हैं, इसीलिए हमने लड़की लक्ष्मी योजना का दूसरा चरण शुरू किया है। अब लाडली के कॉलेज में एडमिशन लेने पर 12500 रूपये और डिग्री लेने पर 12500 रुपए को मिलाकर कुल 25000 रुपए और प्रदेश सरकार देगी। लाड़ली लक्ष्मियों के कॉलेज की फीस भी मामा भरवायेगा।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्तिथि -
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप मोहोड़, जनपद पंचायत सौंसर के अध्यक्ष श्री संजय भूते और सदस्य श्री गुलाबराव पांडे व श्री संतोष जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर, आई.जी.श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, वनमण्डलाधिकारी, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया व एसडीएम श्री श्रेयांस कुमट सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।