ग्रामीण प्रतिभागियों ने उकेरी प्रकृति प्रेम और अपनी कल्पनाओं की अनूठी रोमांचक चित्रकारी - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 26, 2022

ग्रामीण प्रतिभागियों ने उकेरी प्रकृति प्रेम और अपनी कल्पनाओं की अनूठी रोमांचक चित्रकारी

 


आदिवासी विरासतों के संरक्षण हेतु तामिया कॉलेज में पांच दिवसीय गोंड चित्रकला कार्यशाला  का भव्य समापन।

नितिन दत्ता, तामिया (छिंदवाड़ा) -  शासकीय महाविद्यालय तामिया में 19 सितंबर से 23 सितंबर तक सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल के सहयोग से पांच दिवसीय गोंड चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक श्री आत्माराम श्याम, श्री यशवंत धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री पवन श्रीवास्तव के निर्देशन में महाविद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में चित्रकला के हुनर सीखें।


प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत 


समापन कार्यक्रम में इस सोसाइटी की निर्देशक डॉ मोनिका जैन डॉ राजीव जैन ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए डॉ मोनिका जैन के द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं नोट पैड दिए गए। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों में शीतल उइके प्रथम, रश्मि  भारती द्वितीय , सोनू परतेती एवम मधु उइके तृतीय स्थान पर रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र गिरि ने सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी का इस कार्यशाला के लिए तहे दिल से धन्यवाद कहा और विद्यार्थियों से यह आशा कि यदि आप इस तरह के कार्यशाला में आगे आकर भाग लेते हैं तो भविष्य में और भी कार्यक्रम किए जाएंगे। श्री विजय सिंह सिरसाम कार्यशाला नोडल अधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए है एवम सभी ने दोनो मेंटर को धन्यवाद ज्ञापन किया है.



सामाजिक कार्यकर्ता एवं छिंदवाड़ा पर्यटन प्रमोशन कॉउन्सिल के सदस्य पवन श्रीवास्तव ने कहा किसी भी पर्यटन स्थल में वँहा के कला और शिल्प का बहुत महत्व होता है एवं इसे  पर्यटक स्मृति और धरोहर के रूप में लेकर जाते हैं जिससे स्थानीय कलाकारों एवं लोगों आर्थिक लाभ होता है और क्षेत्र का विकास होता है, मैं इस क्षेत्र के पर्यटन विकास हेतु  समर्पित हूँ अतः इस प्रकार के प्रयास आगे भी मेरे द्वारा जारी रहेंगे और अधिक से अधिक अवसर की खोज की जाती रहेगी ऐसे सकारात्मक ऊर्जा भरे वातावरण निर्माण हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र गिरी, श्री विजय सिरसाम सहित उनके समस्त स्टॉफ को बहुत बहुत धन्यवाद. डॉ राजीव जैन ने भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्बोधन के बाद सभी विद्यार्थियों को जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यशाला के समापन समारोह एवं प्रदर्शनी में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here