Tamia News: प्रतिभा के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने हुआ टेलेंट हंट का आयोजन - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 26, 2022

Tamia News: प्रतिभा के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने हुआ टेलेंट हंट का आयोजन


नितिन दत्ता, तामिया (छिंदवाड़ा) - स्थानीय जनपद सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को स्थानीय एक्टर मॉडल युवा प्रवीण धुर्वे टीम द्वारा निशुल्क टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। नवरात्री के पावन पर्व से पहले गरबा सिखाने के साथ अपने आसपास के बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिए स्थानीय युवा मॉडल फिटनेस एक्सपर्ट कोरियोग्राफर और प्रतिभाशाली युवा प्रवीण धुर्वे द्वारा निशुल्क प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक कालोनी से जनपद मीटिंग हाल में तामिया निवासी प्रसिद्ध मॉडल फिटनेस ट्रेनर प्रवीण धुर्वे नागपुर के प्रसिद्ध टॉप डांसर हर्षित मेश्राम, प्रसिद्ध पॉप डांसर अभिषेक गोविंदवार, मिस डीसी इंडिया 2022 दिव्या धुर्वे निवासी छिन्दवाडा की उपस्थिति में बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सार्वजनिक बोलने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया। इस टैलेंट हंट में प्रतिभा दिखाने के पहले राउंड में परिचय एक मिनट प्रतियोगिता हुई वही दूसरे राउंड में हर प्रतिभागी को मौका दिया गया इस कार्यक्रम में गुंजन डेहरिया पग बांध गया घुंगरू गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वही तामिया में किसी भी ड्रेस का फोटो देखकर हूबहू बना लेने वाली सिलाई करत से जुड़ी फैशन डिजायनर पाखी धुर्वे ने आत्मविश्वास से परिचय दिया। मिस्टर इंडिया का खिताब पाने वाले युवा प्रवीण धुर्वे ने बताया कि तामिया में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है। इस कार्यक्रम में सभी नन्हे बच्चो के साथ युवक युवतियों गृहणी सभी को आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया गया। रंजना यादव ने ओस की बूंदों की तरह होती बेटिया कविता से सबको लुभाया। 


इस आयोजन में अमन सरवैया,निकेत अंगारे शिवम सेन,अनुराग डेहरिया,विकास डेहरिया,गौरव सेनवार श्याम वालवंशी सहित युवाओं की टीम के सहयोग से आयोजन हुआ इस टैलेंट हंट में एएनएम श्रीमती रानू ठाकुर, दीपशिखा यादव, श्रीमती मोनिका धुर्वे, सुन्नी यादव प्रज्ञा विश्वकर्मा, सत्यम सोनी,आदित्य डेहरिया,चीनू डेहरिया, आरना सहित कई प्रतिभाशालीयो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सतीश मिश्रा, वतन उपाध्याय, पवन श्रीवास्तव, संजय धुर्वे,सोनू भलावी,संदीप धुर्वे अजय सोनी श्रीमती ममता बिलासपुरिया सहित अनेको प्रबुद्धजन शामिल हुए। सभी के प्रति आभार जताते हुए आयोजक प्रवीण परतेती ने कहा कि सामुदायिक भवन तमिया में टेलेंट हंट आयोजन का उद्देश्य हमारे आसपास में बच्चों सहित हर वर्ग के प्रतिभाशाली लोग है जिन्हें प्रेरणा, मार्गदर्शन करने के साथ फिटनेस डांस, मॉडलिंग में करियर बनाने के साथ साथ स्वयं में विश्वास बनाने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि नवरात्री में गरबा के लिए प्रवीण प्रतिदिन स्थानीय बच्चो महिलाओं को प्रशिक्षण दे रहे है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here