खास बातें -
- इस जन अभियान में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित रहे अन्यथा अधिकारी होंगे दंडित
- 31अक्टूबर तक चलेगा यह अभियान।
भोपाल वेव रिपोर्ट: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM Shri Narendra Modi) के जन्म दिवस (Birthday Day) शनिवार 17 सितंबर से मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान mukhyamantri Jan Seva Abhiyan) की शुरुआत भोपाल (Bhopal) के मॉडल स्कूल में हुई, जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों के वितरण किए गए। केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा जिला प्रशासन और कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल सात दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, तीन दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, तीन दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, दो दिव्यांगजनों को सीपी चेयर, एक दिव्यांगजन को हियरिंग एड तथा दस दिव्यांगजनों को वैशाखी प्रदान की गई है। इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" में केंद्र तथा राज्य सरकार की 33 कल्याणकारी योजनाओं से आगामी 31 अक्टूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। यदि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गया तो संबंधित विभाग के अधिकारी दंडित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जनपद, वार्ड आदि स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। अब आमजन को सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार खुद आपके द्वार आकर समस्याओं को हल कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिविर में पी.एम. स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा, पी.एम. तथा सी.एम. किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लाभ पात्र लोगों को मिल रहे हैं। उन्होंने वार्ड पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्ड में शिविर लगा कर अभियान में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धामनोद के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत माँगों पर कहा कि आवेदनों का परीक्षण कर स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन भी किया।
ख़बर सोर्स: जनसंपर्क छिंदवाड़ा।