नितिन दत्ता, तामिया डेस्क रिपोर्ट। आज विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के मौके पर तामिया (Tamia) के प्रसिद्ध पीडब्लूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) में ग्राम पंचायत तामिया द्वारा पर्यटन विकास की संभावना और प्रयास को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सविता अशोक परतेती, ट्राइब्स स्केब के पवन श्रीवास्तव, पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय शिक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत, शासकीय महाविधालय तामिया के सहायक प्राध्यापक डॉ विजय सिरसाम, पंच नीलेश डेहरिया, आकाश मंडराह, अशोक परतेती सहित शासकीय महाविद्यालय के विधार्थी मौजूद रहे। पर्यटन के क्षेत्र में अविष्मणीय योगदान के लिए उनका अभिनंदन किया गया। पवन श्रीवास्तव ने कहा कि तामिया में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है जिसे रोजगार से जोड़कर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। सरपंच श्रीमती सविता अशोक परतेती ने कहा कि हम सब मिलकर तामिया को जिला का सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थान बना सकते है। शिक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए हम अधिक से अधिक पौधधरोपन करे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
'एमपी ख़ास खबर' हिंदी समाचार वेबसाइट है। यहाँ मिलेगा आपको ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज। देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के साथ छिंदवाड़ा जिले के तमाम गांव-देहात की हर छोटी बड़ी खबरें। साथ में ख़ास ख़बर न्यूज़ (MP) के यूट्यूब चैनल, व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज पर आपको मिलेंगी दिलचस्प और एक्सक्लूसिव खबरें। हम हर बड़ी घटना-दुर्घटना को पाठकों तक रीयल टाइम में पहुचाते हैं। हर वर्ग के पाठकों को लोकल, धर्म, समाज, राजनीति, क्राइम, खेल, कार्पोरेट, शिक्षा, रोजगार की खबरें पहुंचाते है।