Chhindwara News: मिलन फाउंडेशन का गर्ल आइकॉन कार्यक्रम संपन्न, 18 बालिकाओं को किया गया पुरुस्कृत - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 28, 2022

Chhindwara News: मिलन फाउंडेशन का गर्ल आइकॉन कार्यक्रम संपन्न, 18 बालिकाओं को किया गया पुरुस्कृत

छिंदवाड़ा डेस्क रिपोर्ट: समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) के तहत छिंदवाड़ा (Chhindwara) में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास की कुल 18 चयनित "गर्ल आईकॉन" (Girls Icon) बालिकाओं को प्रोत्साहित करने और बालिका शिक्षा व उत्थान का कार्य करने के लिये जिले की सामाजिक संस्था मिलन फाउंडेशन द्वारा जिले में गर्ल्स आइकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो क्रेडिट : जनसम्पर्क छिंदवाड़ा 

चयनित बालिकाओं को किया गया पुरुस्कृत:


इस आइकॉन कार्यक्रम में चयनित हुई बालिकाओं को पुरुस्कार के रूप में एंड्राइड मोबाईल, स्कूल बैग, स्टेशनरी, टी-शर्ट आदि सामग्री वितरित की गई। चयनित 18 गर्ल्स आइकॉन में परासिया विकासखंड के खिरसाडोहढ़ाना की 2, केजीबीव्ही अमरवाडा की 2 तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास तामिया की 3, हर्रई की 5, चौरई की 3, नंदौरा दमुआ की एक व खमारपानी की 2 बालिकायें शामिल हैं। कार्यक्रम में मिलन फाउंडेशन की समन्वयक सुश्री भावना, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के. इडपाचे, सहायक परियोजना समन्वयक जेन्डर श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव, बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर और छात्रावास की सहायक वार्डन उपस्थित थीं।

फोटो क्रेडिट : जनसम्पर्क छिंदवाड़ा 
 स्तोत्र: जनसम्पर्क छिंदवाड़ा 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here