ख़ास खबर तामिया। छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने मंगलवार (4 अक्टूबर) मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत तामिया के सभागार में समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को 'मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी आवेदनों का गति के साथ निराकरण और ऑनलाइन प्रविष्टि भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत अभी तक 878 शिविरों का आयोजन कर एक लाख से भी अधिक आवेदन दर्ज करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
आज जनपद पंचायत तामिया के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने तामिया विकासखंड के अंतर्गत अभी तक प्राप्त आवेदनों में निराकरण और निराकरण की ऑनलाइन प्रविष्टि की समीक्षा की एवं अब तक निराकृत हो चुके सभी आवेदनों का ऑनलाइन निराकरण भी यथाशीघ्र दर्ज करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह व एसडीएम जुन्नारदेव श्री एम.आर.धुर्वे, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया सहित अभियान से जुड़े सभी विभागों के जिला अधिकारी और शिविर आयोजन में संलग्न विकासखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।