
ख़ास ख़बर न्यूज (MP)। छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया (Tamia) में चार दिवसीय प्रो कबड्डी मैच (Pro
Kabaddi Tournament) का आयोजन किया गया
जिसमें 'ब्लाक दुर्गा उत्सव
समिति तामिया' के तत्वावधान में चल
रहे चार दिवसीय प्रो कबड्डी मैच का फायनल मैच शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव (Junnardeo)
बनाम झिरपानी (Jhirpani) के बीच खेला गया. शासकीय महाविद्यालय की टीम ने
जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। दोनो टीमो का प्रदर्शन शानदार रहा वही प्रो
कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, विजेता टीम को पहला पुरुस्कार 11000 रुपए एवं ट्राफी दी गई वही अप विजेता टीम को 7000
रुपए एवं ट्राफी दी गई। मैन आफँ दा मैच
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के खिलाड़ियों के नाम रहा। आयोजन समिति के द्वारा
दर्शकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी । वही मैच के दौरान पुलिस
प्रशासन ए्ंव स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।