गोडवाना स्टुडेंन्ट युनियन तामिया ने की रावण दहन पर रोक लगाने की मांग - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 03, 2022

गोडवाना स्टुडेंन्ट युनियन तामिया ने की रावण दहन पर रोक लगाने की मांग

 


तामिया डेस्क रिपोर्ट। आदिवासी संगठन लगातार रावण दहन का विरोध कर रहे हैं। सोमवार 3 अक्टूबर को तामिया के आदिवासी समाज के युवाओं ने अपने देवता रावण का पुतला दहन पर रोक लगाने के लिये तहसील कार्यालय तामिया एवं थाना तामिया मे ज्ञापन सौपा। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन तामिया ने तहसीलदार एवं थाना तामिया को आवेदन देकर दशहरा पर्व पर होने वाले रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा हमारे देवता रावण की हम पूजा करते है हमारी धर्म संस्कृति गोडी है वो हमारे देवता है दशहरा के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है इसी के चलते काफी लम्बे समय से आदिवासी समाज इसका पूरजोर विरोध करते आ रहे है आज भी नई पिडी अपने आरध्य देवता रावण को जलाने को पूरजोर विरोध कर रहे है उन्होंने कहा रावण दहन नही रूका तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here