Chhindwara News: जिले के पर्वतारोही श्री नीरज डेहरिया ने फतह की लद्दाख रीजन स्थित मचोई की चोटी - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 04, 2022

Chhindwara News: जिले के पर्वतारोही श्री नीरज डेहरिया ने फतह की लद्दाख रीजन स्थित मचोई की चोटी

 

लद्दाख की माउंट मचोई पीक पर पर्वतारोही नीरज डेहारिया (Image Source: Jansampark Cwa) 


छिंदवाड़ा वेब डेस्क। छिंदवाड़ा (Chinaware) जिले के चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा निवासी श्री नीरज डेहरिया (Neeraj Dehariya) ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कश्मीर से लद्दाख रीजन स्थित 'माउंट मचोइ पीक फतह' (Mount Machoi Peak) की है। पूरे भारत से आये पर्वतारोहियों के दल में श्री नीरज डेहरिया मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से एक मात्र पर्वतारोही (Mountaineer) थे, कुल 66 सदस्यों के दल में से 41 सदस्यों ने माउंट मचोइ पीक को फतह किया है। आपको बता दें मचोई चोटी की ऊंचाई 5793 मीटर है। छिंदवाड़ा के पर्वतारोही श्री नीरज डेहरिया ने बताया कि इस अभियान में उनके दल को कुल 24 दिन का समय लगा। 


(अपनी टीम के साथ पर्वतारोही नीरज डेहरिया Image Source: Jansampark Cwa) 


इसके पूर्व छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली तक की सायकिल यात्रा की थी संपन्न -

(दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ नीरज डेहरिया, Image Source: Social Media)


जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) के जन अभियान 'हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyaan) को जन-जन तक पहुंचाने के लिये छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली तक के लिए सायकिल यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 8 दिन में करीब 1050 किलोमीटर का सफर तय किया था। छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्ट्रेट परिसर से नीरज डेहरिया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।


इसके पूर्व अरुणाचल प्रदेश की गौरीचिन ग्लेशियर पीक कर चुके हैं पतह -


उल्लेखनीय है कि श्री नीरज डेहरिया ने इसी वर्ष माह अप्रैल - मई 2022 में अरुणाचल प्रदेश की 'गौरीचिन ग्लेशियर पीक' भी फतह कर चुके हैं। चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा निवासी श्री नीरज डेहारिया के पिता श्री शिवप्रसाद डेहरिया पेशे से एक गरीब किसान एवं माता श्रीमती गीता डेहरिया गृहणी है, 3 बहनों के बीच नीरज अकेले भाई है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here