MPSambal2.0: सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज रायसेन के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में संबल 2.0 (MPSambal2.0) योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को ₹345.59 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों के बेटा-बेटियों के मेडिकल, इंजीनियर जैसी उच्च शिक्षा के लिए सिलेक्शन होने पर फीस की बाधा नहीं आने दी जाएगी। फीस चाहे 5 से 10 लाख रूपये भी क्यों न हो सारी की सारी फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी। आयुष्मान भारत योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर शासकीय अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्डधारक प्रति परिवार का 5 लाख तक का इलाज फ्री में हो सके।
![]() |
सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान: फोटो-जनसंपर्क म.प्र.। |
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असमय बारिश के कारण कुछ जगहों पर फसलें खराब हो गई हैं। इसलिए मेरे किसान भाइयों आप चिंता बिलकुल न करें। हम प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर अन्नदाताओं को राहत की राशि और फसल बीमा योजना का लाभ प्रदान करेंगे।
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल तथा मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल की मार्गदर्शिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, विदिशा से लोकसभा सदस्य रमाकांत भार्गव एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा दशहरा मैदान, रायसेन में सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के अंतर्गत ₹345.59 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण #MPSambal2.0 https://t.co/IDl4YiM2B8
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 12, 2022