रिपोर्ट - दिनेश नागवंशी
तामिया डेस्क रिपोर्ट: जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत तामिया आदिवासी विकासखण्ड के ग्राम चावलपानी में लगातार हो रही बारिश की वजह से बारौआ मोहल्ला निवासी मुन्ना यादव का मकान ढह गया, ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित मजदूर जन्म से ही विकलांग है। उसकी बेटी भी बिकलांग है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया की मकान गिरने से रहने खाने की पूरी सामग्री खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बाप विकलांग बेटी विकलांग कमाने बाला कोई नहीं है। वही मकान गिरने से घर मे रखा ग्रहस्थी का पूरा समान खराब हो गया।
जनप्रतिनिधियों ने की आर्थिक मदत -
इस घटना के बाद जनपद सदस्य चांवलपानी (जनपद पंचायत तामिया) श्री देवी सिंह पटेल एवं उप - सरपंच चांवलपानी श्री भगवानदास गुप्ता ने पीड़ित परिवार को धनसहयोग राशी देकर आर्थिक मदद की है। ज्ञात हो कि पीड़ित व्यक्ति पूरा मकान गिरने से परिवार बेघर हो गया। स्थानिया बीजेपी नेता नितिन सराठे ने पीड़ित परिवार को अपने घर में रहने की व्यवस्था की। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदत की गुहार लगाई है, अब देखना यह होगा की प्रशासन पीड़ित परिवार की मदत कब करता है।