MP NEWS - मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाई, जाने कितनी साल के लिए बड़ी है आयु सीमा - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 19, 2022

MP NEWS - मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाई, जाने कितनी साल के लिए बड़ी है आयु सीमा

भोपाल वेव रिपोर्ट: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की कोविड-19 की वजह से दो साल परीक्षा नहीं होने की बजय से ओवरेज हो चुके परीक्षार्थियों के लिए बड़ा तोहफ़ दिया है। आपको बता दें कि कोविड 19 की बजय से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा अयोजित नही कर सका था जिससे कई छात्र अधिकतम आयु को पार कर गए है। ऐसे छात्रों को राहत देने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत एक साल के लिए आवेदक की अधिकतम आयु को तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे कई बच्चे मिले हैं जो बहुत परेशान हैं। कोविड 19 के कारण विगत वर्षों में राज्य सेवा की परीक्षाएं नहीं हुई। यह परीक्षाएं दो साल तक स्तगित हुई थी। जिसके कारण कई बच्चे ओवरएज हो गए हैं। उन्होंने मुझसे आग्रह किया था कि परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए एक बार के लिए पीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है, उसे तीन साल के लिए बढ़ाया जाए। ताकि ऐसे बच्चों के साथ न्याय हो सके। छात्रों के हित में हम यह फैसला कर रहे हैं कि पीएससी की जो अधिकतम आयु की सीमा थी उसमें एक बार के लिए तीन साल की वृद्धि की जाएगी. इससे बच्चों को न्याय मिलेगा और उन्हें राहत मिल सकेगी।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here