संवाददाता, आकाश मंडराह
तामिया न्यूज डेस्क: शासन की तमाम योजनाएं आज भी पात्र गरीब हितग्राहियों तक नही पहुंच पा रही हैं। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में एक महिला अपने विकलांग पति को लेकर पहुंची। महिला अपने दिव्यांग पति के लिए ट्राई साइकिल और पेंशन की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय गुहार लगाने पहुंची थी लेकिन जब कोई नहीं मिला तो आखिरकार मायूस होकर वापस लौट गई।
पांडू पिपरिया गांव में रहने वाली पूनम अपने पति के दिव्यांग हो जाने के बाद भीख मांग कर अपने परिवार का गुजर-बसर करती है कई दिनों से वह अपने पति के लिए ट्राई साईकिल की मांग कर रही है ताकि पति अपने खुद के काम कुछ कर सके स्वास्थ्य विभाग से 60 फ़ीसदी से भी अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बाद उसे अभी तक ट्राईसाईकिल नहीं मिली है ना ही उसके पेंशन प्रकरण स्वीकृत हुए हैं जिसको लेकर जब स्थानीय प्रशासन नहीं सुना तो मजबूरी में वह अपने दिव्यांग पति को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी।