ख़ास बातें -
- ➤ राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान
- ➤ कल गांधी जयंती पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर शुरू होगा अभियान प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ
ख़ास ख़बर वेब डेस्क। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कल भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से किया गया जा रहा है ' प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान कल गांधी जयंती से शुरू होगा. प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक के मुख्य अतिथि में एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती पर परेड ग्राउंड, भोपाल में अपराह्न 12: 30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
क्या है नशा मुक्ति में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की भूमिका -
➤ नशीली दवा की माँग में कमी लाने और नशा मुक्ति के लिये सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय नोडल मंत्रालय होता है।
➤ यह मंत्रालय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उनके रोकथाम एवं निगरानी का कार्य करता है।
➤ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशे की समस्या का विस्तार से समझने, नशे के लत में फसे व्यक्ति का उपचार एवं उनका पुनर्वास करने, लोगों में नशे की प्रति जागरुकता लाने के लिए देशभर में नशामुक्ति अभियान चलाया जाता है। एवं नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले एनजीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।