अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस : जिले में 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 01, 2022

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस : जिले में 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित


खास बातें -

  • ➤ 100 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का सम्मान 
  • ➤ जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
  • ➤ 1 अक्टूबर : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

छिंदवाड़ा न्यूज़ डेस्क: आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day Of Older Persons) पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी.कक्ष में 100 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं में जिला स्तर पर राजाखोह निवासी 100 वर्षीय श्रीमती लीला भानरे और लोनियामारू निवासी 103 वर्षीय श्रीमती फुलिया सोनी को शॉल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

फोटो क्रेडिट - जनसंपर्क छिंदवाड़ा 

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, जानिये इसका इतिहास -


वैसे तो वृद्धजन का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन में होना चाहिए लेकिन बृद्धजनों के प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए और बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है, इसलिए हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस (World Elders Day) या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day Of Older Persons) के रूप में मनाया जाता है। ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किया था, जिसके बाद से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है।

स्रोत: जनसंपर्क छिंदवाड़ा 



Post Bottom Ad

Responsive Ads Here