पुरुस्कार प्राप्त करते हुए महापौर श्री विक्रम सिंह अहके, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और आयुक्त श्री हिमांशु सिंह (इमेज सोर्स - जनसम्पर्क छिंदवाड़ा)
छिंदवाड़ा वेब डेस्क। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत भारत सरकार (Indian Government) द्वारा कल नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के परिणाम घोषित किए गये। जिसमें राज्य स्तर पर एक से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वही राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो इसी कैटेगिरी में नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा 8 वे पायदान पर रहा है, वहीं राज्य स्तर पर 1 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में ओव्हरआल नगर निगम छिन्दवाड़ा की स्थिति 14 वे नंबर पर रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2021 की तुलना में इस बार ' नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा' ने बहुत बेहतर रैंक हासिल की है। 1 से 3 लाख जनसंख्या वाले छोटे शहरों की सिटीजन फीड बैक (Citizen Feedback) कैटेगरी में नगर निगम छिन्दवाड़ा का प्रथम स्थान रहा है।
कल 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की उपस्थिति में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम सिंह अहके, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के तत्कालीन आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया।