भोपाल ऑनलाइन डेस्क। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Recruitment 2022) के नियोजन के तहत अब अभ्यार्थी 16 अक्टूबर तक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 10 अक्टूबर 2022 निर्धारित थी।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी विज्ञप्ति के पत्र क्रमांक /UCR/सी/253/ 2022, भोपाल, दिनांक 10/10/ 2022 में उल्लेख है कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 से बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2022 तक की जाती है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि पात्रता धारी सर्व संबंधित अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 16 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से दस्तावेज अपलोड करें। साथ ही उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था किन्तु मेरिट कम होने से जिनकी नियुक्ति/ज्वाइनिंग नहीं हुई है उन सभी अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के तहत अभ्यार्थी 16 अक्टूबर तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज
— School Education Department, MP (@schooledump) October 10, 2022
➡️ पूर्व में यह तिथि 10 अक्टूबर 2022 निर्धारित थी।आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने तिथि वृद्धि संबंधी सूचना जारी की#JansamparkMP pic.twitter.com/0fWEvrDLq0