Shri Mahakal Lok Inauguration: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Shri Narendra Modi) ने आज उज्जैन (Ujjain) में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर (mahakaleshwar Mandir Corridor) विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण (Inauguration) किया। श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) के लोकार्पण के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल (Governor of MP) श्री मंगुभाई पटेल , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shri Shivraj Singh Chouhan) एवं साधु-संतों की गरिमामय उपस्थिति रही। |
![]() |
पीएम मोदी के साथ श्री मंगुभाई पटेल एवं श्री शिवराज सिंह चौहान: फोटो - जनसंपर्क एमपी |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में षोपडषोपचार पूजन किया और गर्भगृह में बैठकर ही महाकाल (Mahakal) का जाप किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बाहर आए और फिर नंदी जी के पास बैठकर प्रार्थना की। मंदिर में पुजारी ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाई, मंत्रोच्चार के साथ त्रिपुड लगाया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Shri narendra modi) द्वारा मंत्रोच्चार के बीच अद्भुत अकल्पनीय और दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया।
विदेशों में भी सुनाई दे रही है महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज:
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज समूचे भारत के साथ साथ विदेशों में भी सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, हालैंड, कुवैत जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, सहित कुल 40 देश के एनआरआई को उद्घाटन कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।
पीएम श्री मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर (mahakaleshwar Mandir corridor) विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया।
#WATCH | Ujjain, MP: PM dedicates to the nation Shri Mahakal Lok. Phase I of the project will help in enriching the experience of pilgrims visiting the temple by providing them with world-class modern amenities
— ANI (@ANI) October 11, 2022
Total cost of the entire project is around Rs 850 cr.
(Source: DD) pic.twitter.com/J1UnlU9XLa
उज्जैन में आज श्री महाकाल लोक का लोकार्पण के दौरान पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल हैं। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के सभी जिले के सभी मंदिरों में उत्सव का माहौल है, दीप जलाए जा रहे हैं, मंदिरों में रंगा-रंग रोशनी भी की गई है। भजन कीर्तन भी किए जा रहे हैं। इस दौरान छिंदवाड़ा जिले के मंदिरों में भी रंगा रंग रोशनी के साथ भजन कीर्तन किए जा रहे हैं।