Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में आज “श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok )” का लोकार्पण भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Shri Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के महाकाल मंदिर के नवनिर्मित श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) को 108 स्तंभ पर बनाया गया है, करीब 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका हुआ होगा।
जानकारी के अनुसार महाकाल लोक (Mahakal Lok) का गलियारा करीब 910 मीटर लंबा है। यह 910 मीटर से अधिक लंबा ‘श्री महाकाल लोक ( Shri Mahakal Lok) गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar Temple) के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को भी पुनर्जीवित किया गया है. करीब 856 करोड़ रुपये की लागत से महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) करेंगे. पहले चरण में श्री महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है।
Shri Mahakal Lok में दिखेगी देशभर के लोक नृत्यों की झलक, पीएम मोदी के सामने करीब 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति :
आज उद्घाटन समारोह में अलग-अलग राज्यों से आए लोक कलाकार महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान प्रस्तुति देंगे। विभिन्न राज्यों से आए कलाकार पिछले चार दिनों से श्री महाकाल कॉरिडोर (Shri Mahakal Corridor) में ही विशेष नृत्यों की रिहर्सल कर रहे हैं। वही लोकार्पण के दौरान ब्राह्मणजन वेद पाठ का सस्वर उच्चारण भी होगा। लोकार्पण के दौरान नंदी द्वार पर शिवनाद की प्रस्तुति भी होगी. वही पारंपरिक तरीके से पीएम श्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा। जिसमें साधु-संतों के साथ उज्जैन के स्थानीय लोग भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के महाकाल की नगरी उज्जैन में आने पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. पारंपरिक तरीके से डमरू, घंटा-घड़ियाल और संगीत में रूद्र घोष के साथ पीएम मोदी का स्वागत होगा इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल के दर्शन करने जायेंगे. महाकाल के दर्शन के बाद पीएम मोदी नंदी द्वार पर अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🕉 ''जय श्री महाकाल'' 🕉
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 11, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज 'श्री महाकाल लोक' का करेंगे भव्य लोकार्पण
प्रदेशवासी मंदिरों में दीप जलाएं, भजन कीर्तन करें, अविस्मरणीय पलों के साक्षी बनें@CMMadhyaPradesh #ShriMahakalLok#JansamparkMP pic.twitter.com/bHFjlSQbAJ