Shri Mahakal Lok: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'महाकाल लोक' देश को समर्पित, जानिए इसकी खासियत - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 11, 2022

Shri Mahakal Lok: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'महाकाल लोक' देश को समर्पित, जानिए इसकी खासियत


Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में आज “श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok )” का लोकार्पण भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Shri Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के महाकाल मंदिर के नवनिर्मित श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) को 108 स्तंभ पर बनाया गया है, करीब 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका हुआ होगा।

महाकाल लोक मे स्थापित मूर्ति - फोटो: जनसंपर्क मध्य प्रदेश

जानकारी के अनुसार महाकाल लोक (Mahakal Lok) का गलियारा करीब 910 मीटर लंबा है। यह 910 मीटर से अधिक लंबा ‘श्री महाकाल लोक ( Shri Mahakal Lok) गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar Temple) के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को भी पुनर्जीवित किया गया है. करीब 856 करोड़ रुपये की लागत से महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) करेंगे. पहले चरण में श्री महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है।


Shri Mahakal Lok में दिखेगी देशभर के लोक नृत्यों की झलक, पीएम मोदी के सामने करीब 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति :

महाकाल लोक में स्थापित दिव्य स्थंभ एवं मूर्तियां - फोटो: जनसंपर्क मध्य प्रदेश

आज उद्घाटन समारोह में अलग-अलग राज्यों से आए लोक कलाकार महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान प्रस्तुति देंगे। विभिन्न राज्यों से आए कलाकार पिछले चार दिनों से श्री महाकाल कॉरिडोर (Shri Mahakal Corridor) में ही विशेष नृत्यों की रिहर्सल कर रहे हैं। वही लोकार्पण के दौरान ब्राह्मणजन वेद पाठ का सस्वर उच्चारण भी होगा। लोकार्पण के दौरान नंदी द्वार पर शिवनाद की प्रस्तुति भी होगी. वही पारंपरिक तरीके से पीएम श्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा। जिसमें साधु-संतों के साथ उज्जैन के स्थानीय लोग भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के महाकाल की नगरी उज्जैन में आने पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. पारंपरिक तरीके से डमरू, घंटा-घड़ियाल और संगीत में रूद्र घोष के साथ पीएम मोदी का स्वागत होगा इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल के दर्शन करने जायेंगे. महाकाल के दर्शन के बाद पीएम मोदी नंदी द्वार पर अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here